जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में तीन वर्ष बाद जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का होगा आयोजन

छोटा गोविंदपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है.

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में तीन वर्ष बाद जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का होगा आयोजन
जन्माष्टमी पर बन रहा है भव्य पंडाल

Jamshedpur : छोटा गोविंदपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है. करोना संक्रमण और पूर्व  अध्यक्ष नीरज दुबे के निर्धन के कारण पिछले 3 वर्ष से दही हंडी मटकी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रही थी. लेकिन इस वर्ष कमिटी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ दही हंडी (मटकी फोड़) का आयोजन करने की तैयारी कर रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राधा बनो कृष्णा बनो और भक्ति संध्या जागरण प्रमुख कार्यक्रम है.कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता के लिए शहर के प्रमुख 10 टीम ने पंजीकरण कराया है. जिसमें शामू टोला, सेरेगबेरा  बस्ती, बड़ा गोविंदपुर, बर्मामाइंस के टीम प्रमुख है. दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होने वाली विजेता टीम को ₹10000 की इनामी राशि और विनिंग ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -  https://www.tribetv.in/सात-पंचायत-भवनों-में-लगे-कैंप-में-22-पंचायत-के-लोग-हुए-लाभांवित

चार दिनों तक लगेगा मेला

चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए झूले और मेले का भी आयोजन हो रहा है.07 सितंबर से जन्माष्टमी महोत्सव शुरु हो जाएगा. पहले दिन बच्चो के मनोरंजन के लिए जादू का कार्यक्रम एवं भोग वितरण, दूसरे दिन 8 सितंबर को राधा बनो कृष्ण बनो प्रतियोगिता, 9 सितंबर को भक्ति संध्या का कार्यक्रम एवं चौथे दन 10 सितंबर को मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए कमिटी के संरक्षक बंटी सिंह ,संस्थापक सानू सिंह, अध्यक्ष राकेश सिंह उपाध्यक्ष सूरज सिंह, विकास सिंह, सचिव आलोक सिंह,कोषाध्यक्ष नाईक (परविंदर) आदि जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - - https://www.tribetv.in/बिष्टुपुर-सत्यनारायण-मारवाड़ी-मंदिर-में-श्रीमद्-भागवत-कथा-का-शुभारंभ