उराव समाज ने मनाई खद्दी फग्गू होली

उराव समाज ने मनाई खद्दी फग्गू होली चाईबासा। प्रत्येक वर्ष की भांति चाईबासा उरांव समाज के सातों अखाड़ा में परिवार की सुख समृद्धि,पढ़ाई-लिखाई, नौकरी, काम-धाम,लालन-पालन एवं मुहल्ले के प्रत्येक घर मे सभी तरह प्रकोप,दुख -तकलीफ को दुर करने हेतू चाला मंडप सरना स्थल में पूजा-पाठ किया जाता हैं एवं मुहल्ले के प्रत्येक घर दिन भर घूम-घूमकर लाल व सफेद मिट्टी से घर की दरवाजा के दोनों ओर छापा मारने का रिवाज हैं जो कि पुरखो से होते हुए आज भी बहुत ही हर्षोल्लास धूमधाम एवं पारम्परिक नाच-गान गाना..चाला आयो.. केतेर धर्चा सै.. चाला आयो.. एड़पा कोरचा.. सै..सैर इना खोंदे..सैर नेला खोंदे सै... सैबा लबल सै... सैबा लबल सै..के साथ बान टोला अखाड़ा ने भी नियम को पूरा किया,इस अवसर पर समाज के पाहन (पुजारी) श्री फागु खलखो सहयोगी पनभरवा दुर्गा कुजूर , मंगरू टोप्पो,संजय कुजूर के अलावा मुख्य रूप से समाज के मुखिया लालू कुजूर,राजेन्द्र कच्छप,सीताराम मुण्डा,कृष्णा तिग्गा,तेजो कच्छप,शंकर कच्छप,शम्भु टोप्पो,इन्द्रोदय कच्छप,रोहन तिग्गा रवि कुजूर,रवि तिर्की,विश्वनाथ लकड़ा,चमरू लकड़ा, राजु तिग्गा, खुदिया कुजूर,प्रधान कच्छप,आकाश टोप्पो,कर्मा कुजूर,कारण कच्छप,संजय तिग्गा,कृष्णा टोप्पो, कलिया कुजूर, बुचून लकड़ा, राजु मिंज, सुरज कुजूर, सावन लकड़ा,मनोज तिग्गा,सुनील खलखो,बंधन खलखो,बिरसा लकड़ा,बजरंग कोया,करण तिर्की,राजु कुजूर,गब्बर लकड़ा आदि उपस्थित थे l

उराव समाज ने मनाई खद्दी फग्गू होली