जमशेदपुर : ठेकेदार व विभागीय मिलीभगत से अनाज की हेराफेरी की डीसी से शिकायत

पूर्वी सिंहभूम जिले में डीएसडी (डोर स्टेप डिलिवरी) ठेकेदार व विभागीय मिलीभगत से खाद्यान्न की हेराफेरी की जा रही है. पीडीएस तक वगैर खाद्यान्न भेजे उसकी इंट्री दिखा दी जा रही है.

जमशेदपुर : ठेकेदार व विभागीय मिलीभगत से अनाज की हेराफेरी की डीसी से शिकायत
डीसी से शिकायत करते पटमदा-बोड़ाम के पीडीएस डीलर

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में डीएसडी (डोर स्टेप डिलिवरी) ठेकेदार व विभागीय मिलीभगत से खाद्यान्न की हेराफेरी की जा रही है. पीडीएस तक वगैर खाद्यान्न भेजे उसकी इंट्री दिखा दी जा रही है. ताजा मामला जिले के पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में सामने आया है. दोनों प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने इसकी शिकायत जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. शिकायत में डीलरों ने बताया कि सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 (चार माह) के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न गोदाम से दुकान तक नहीं पहुंचा. लेकिन डीएसडी ठेकेदार एवं विभागीय मिली भगत से पीडीएस तक पहुंचने की इंट्री दिखा दी गई.

इसे भी पढ़े-  https://www.tribetv.in/विधायक-सरयू-राय-पावर-सब-स्टेशन-के-निर्माण-के-लिए-लगातार-थे-प्रयासरत

10 हजार क्विंटल अनाज की कर दी गई कटौती

चार महीने का खाद्यान्न भेजने के नाम पर डीएसडी के द्वारा दोनों प्रखं के दुकानदारों का करीब 10 हजार क्विंटल खान्ना की कटौती कर ली गई. इस मामले की शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से किए जाने पर उन्होंने समायोजन की बात कही. लेकिन अभी तक ना तो समायोजन किया गया ना ही लंबित खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह का मामला इस वर्ष भी सामने आया है. जिसमें मार्च 2023 के अतिरिक्त आवंटन को जुलाई 2023 के आवंटन पर डीएसडी कर दिया गया. डीएसडी ठेकेदार ने दो-चार दिनों में जुलाई 2023 का खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. लेकिन अभी तक दुकानदारों को बकाया खाद्यान्न नहीं मिला. विभागीय अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं. अपनी शिकायत में दुकानदारों ने अगस्त-सितंबर 2023 का खाद्यान्न अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की.

इसे भी पढ़ें - https://www.tribetv.in/नेपाल-के-काठमांडू-में-साउथ-एशिया-योगसना-चैंपियनशिप-सम्पन्न

आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं दुकानदार

विभागीय मिलीभगत से डीएसडी ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न की हेराफेरी किए जाने के खिलाफ आवाज उठाने वाले दुकानदारों का फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने समर्थन किया. एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों पर अक्सर खाद्यान्न नहीं देने अथवा हेराफेरी का आरोप लगता है. जबकि सच्चाई इससे इत्तर है. उन्होंने पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से शोषण के खिलाफ आवाज उठाने एवं एकजुटता बनाए रखने की अपील की. कहा कि न्याय नहीं मिलने पर एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगा. उपायुक्त से मिलने के क्रम मे बोड़ाम प्रखंड के अध्यक्ष विनय कुमार रविदास, शोभा देवी, पटमदा प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष शशिधर महतो, विजय कुमार मंडल, बिजली महतो समेत अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़े - https://www.tribetv.in/श्याम-भक्त-मंडल-का-15वां-वार्षिक-महोत्सव-आयोजित