जमशदेपुर : बिस्टुपुर एम रोड में खुला न्यू गणगौर स्वीट्स का 8वां आउटलेट

बिस्टुपुर एम रोड (खाऊ गली के समीप) में न्यू गणगौर स्वीट्स के आउटलेट का मंगलवार को शुभारंभ हुआ.

जमशदेपुर : बिस्टुपुर एम रोड में खुला न्यू गणगौर स्वीट्स का 8वां आउटलेट
प्रतिष्ठान के शुभारंभ के मौके पर अरदास करते लोग

Jamshedpur : बिस्टुपुर एम रोड (खाऊ गली के समीप) में न्यू गणगौर स्वीट्स के आउटलेट का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. जानकारी देते हुए आउटलेट के प्रोपराईटर सतबीर सिंह, दविंदर सिंह, हर्षदीप सिंह और राजमन सिंह ने बताया कि यह जमशेदपुर में 8 वां गणगौर का आउटलेट है। इस आउटलेट में स्वीट्स के साथ साथ साउथ इंडियन है. हर्षदीप सिंह ने बताया कि सुबह अरदास के साथ इस आउटलेट का शुभारंभ हुआ. श्री सिंह ने आगे बताया कि इस आउटलेट में स्वीट्स के अलावा स्नेक्स, बेकरी और साउथ इंडियन के काफी आइटम उपलब्ध रहेंगे. उद्घाटन के मौके पर कई अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें -  https://www.tribetv.in/बैठक-में-स्थानीय-लोगों-से-विधायक-ने-समाधान-का-दिलाया-भरोसा