जमशेदपुर : भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है - हिमांशु महाराज

बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार से हुआ.

जमशेदपुर : भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है - हिमांशु महाराज
कथा का वाचन करते कथा वाचक

Jamshedpur : बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार से हुआ. सुबह कलश स्थापना एवं शोभा यात्रा निकाली गई जो बिष्टुपुर मेन रोड, बाजार होते हुए वापस मंदिर परिसर पर पहुंची. भागवत की पूजा अर्चना और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई. शाम में भागवत कथा का आयोजन किया गया. मथुरा से आये कथा वाचक हिमांशु महाराज ने भागवत के महात्म एवं मंगलाचरण से कथावाचन प्रारंभ किया. उन्होंने व्यासपीठ पर आसीन होकर कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पुण्य प्राप्त करने के लिए भागवत कथा सुननी चाहिए. भागवत एक कथा नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला सीखने का उचित माध्यम है. श्रीमदभागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है. आवश्यकता है निर्मल मन ओर स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की. भागवत के श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है तथा उसे प्रेतयोनी से मुक्ति मिलती है. चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमदभागवत कथा सुननी चाहिए. भागवत श्रवण मनुष्य के सम्पूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है.

भागवत के श्रवण से मोह माया से मिलेगी मुक्ति

उन्होंने कहा कि भागवत कथा जो कोई श्रवण करेगा वह ठाकुरजी को प्राप्त करने में सफल होगा तथा उसके जन्म-जन्मों के मोह-माया के बंधन दूर होंगे. राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया. प्रथम दिन रविवार को यजमान के रूप में संतोष संघी, सुभाष मुनका, सत्यनाराण नरेड़ी, ओमप्रकाश मूनका, हरिप्रसाद अभिषेक अगीवाल उपस्थित थे. आज के प्रसाद के यजमान अशोक गोयल, अशोक नरेड़ी, मुरारीलाल नागेलिया, श्याम सुंदर मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर कमिटी के सचिव सुरेश कुमार अगीवाल, अशोक नरेड़ी, सुरेश सोंथालिया, कुंजबिहारी नागेलिया, मनोज आगीवाल, विजय आनन्द मूनका, अनिल मोदी, महावीर नागेलिया, अशेाक संघी, रमेश अगीवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी समेत काफी संख्या में भक्तगण शामिल थे.