जमशेदपुर : कैरेज कालोनी संतोषी मंदिर में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन, विधायक मंगल कालिंदी हुए शामिल

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कैरेज कालोनी स्थित जय जय संतोषी माँ मंदिर कमिटी की ओर से पुर्णिमा के मौके पर मंदिर प्रांगण में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर : कैरेज कालोनी संतोषी मंदिर में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन, विधायक मंगल कालिंदी हुए शामिल
मंदिर में पूजा करते विधायक व अन्य लोग

Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कैरेज कालोनी स्थित जय जय संतोषी माँ मंदिर कमिटी की ओर से पुर्णिमा के मौके पर मंदिर प्रांगण में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया.जिसमें जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जरूरतंदों को अपने हाथों से भोजन परोसा. विधायक ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य गरीबों को भरपेट भोजन कराना है. जरूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन करना पूण्य का कार्य है. इसके लिए उन्होंने मंदिर कमिटी का आभार प्रकट किया. मौके पर कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र पांडेय, सचिव मुन्ना पांडे, बबलू श्रीवास्तव, डॉक्टर एसके पाल, देव कुमार दुबे, बबलू पांडे, वंशी लाल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, विकास कुमार, जितेंद्र रजक, विष्णुदेव शर्मा आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें - - https://www.tribetv.in/राष्ट्रपति-को-सौंपी-पद्म-अलंकृत-आदिवासियों-की-सूची