जमशेदपुर : घाटशिला में आयोजित कैंप में जमाबंदी, त्रुटि सुधार, लगान अधतन के 1040 आवेदन आये

जमशेदपुर : घाटशिला में आयोजित कैंप में जमाबंदी, त्रुटि सुधार, लगान अधतन के 1040 आवेदन आये
जनता दरबार में पहुंचे लोग

Jamshedpur : घाटशिला के 22 पंचायतों में ऑनलाइन छुटे हुए जमाबन्दी दर्ज/ त्रुटि सुधार/लगान अद्यतन को लेकर रविवार को सात स्थानों में कैंप लगाया गया. जिसमें 22 पंचायत के लोग शामिल हुए तथा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा कराया. कई आवेदकों को मौके पर ही उनकी समस्या का समाधान किया गया. जबकि कुछ मामले प्रक्रियाधीन होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए जमा ले लिए गया. काशिदा पंचायत भवन में लगे शिविर मे 79, जोड़िसा पंचायत भवन-139, धरमबहाल पंचायत भवन-123, भादुआ पंचायत भवन 46, बड़ाखुर्शी पंचायत भवन 298, काडाडुबा पंचायत भवन 45, हेन्दलजुड़ी पंचायत भवन 310 आवेदन आये. कुल 1040 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 162 आवेदनों परिशोधन में ऑनलाइन किया जा चुका है. जबकि 878 आवेदनों का परिशोधन में इंट्री की कार्रवाई के प्रक्रियाधीन है.