पानीपत में RSS का प्रतिनिधि सभा संपन्न, चुनाव पर चर्चा से इंकार

राष्ट्रीय स्वंयसेवा संघ (RSS) का अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा आज मंगलवार को सम्पन्न हो गयी। उत्तर प्रदेश के पानीपत में तीन दिनों तक चले इस मंथन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्रई मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए।

पानीपत में RSS का प्रतिनिधि सभा संपन्न, चुनाव पर चर्चा से इंकार
Akhil Bhartiy Pratinidhi Sabha of RSS meeting in panipat

यूपी, 

12 मार्च को शुरू हुई राष्ट्रीय स्वंयसेवा संघ (RSS) का अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा आज मंगलवार को सम्पन्न हो गयी। उत्तर प्रदेश के पानीपत में तीन दिनों तक चले इस मंथन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्रई मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को संघ की सबसे बड़ी ईकाई माना जाता है, जिसे थिंक टैक के नाम से जाना जाता है। संघ से जुड़े तमाम बड़े फैसले और रणनीति इसी बैठक में बनती है।  बैठक के अंतिम दिन पत्रकारों से बात करते हुए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने सेम सेक्स मैरिज पर केन्द्र के नजरिये का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि शादी सिर्फ अपोजिट सेक्स के बीच ही हो सकती है। 
  
2024 चुनाव से पूर्व आखिरी बड़ी बैठक
2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले RSS के टॉप लीडरों की यह सबसे बड़ी और आखिरी बैठक मानी जा रही है। हलांकि सरकार्यवाह ने कहा कि इन तीन दिनों की बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यारिणी, क्षेत्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी, संघ के प्रतिनिधि, भी विभागों के प्रचारक और 34 संगठनों के स्वंयसेवक शामिल थे।

3 प्रस्तावों पर चर्चा और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
बैठक के पहले दिन तीन प्रस्ताव लाये गये थे, जिनमें सामाजिक समरसता, समाज का सहयोग और समाज के कार्यों की नीति पहला प्रस्ताव रहा, दूसरा प्रस्ताव सर्वधर्म समभाव और तीसरा RSS में महिलाओं की भूमिका पर रही। हलांकि होसबोले ने महिलाओं से जुड़े प्रस्ताव का खंडन किया है। 

7.25 लाख रिक्वेस्ट लंबित
संघ ने दावा किया है कि वर्ष 2017 से 2022 तक 7.25 लाख आवेदन लंबित हैं, जो संघ से जुड़े वेबसाइट पर डाले गये हैं। यह रिक्वेस्ट विगत 6 साल में आये हैं। देशभर में संघ की 68 हजार 651 शाखाएं लगायी गयी, जो पिछले साल से 15 प्रतिशत अधिक है। साप्ताहिक मिलन जो सप्ताह में एक बार लगता है, इसकी संख्या 26877 बतायी गयी है।