बाबूलाल मरांडी का दावा - सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार ने नाम बदलकर खरीदी जमीनें, 17 से संकल्प यात्रा

बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

बाबूलाल मरांडी का दावा - सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार ने नाम बदलकर खरीदी जमीनें, 17 से संकल्प यात्रा


रांची

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बतौर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय में पहली प्रेसवार्ता को संबोधित किया। श्री मरांडी कल 17अगस्त से 40 दिनों की संकल्प यात्रा पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई जब भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेवारी रखने वाला व्यक्ति खुद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है। उससे राज्य की जनता भ्रष्टाचार रोकने की उम्मीद नहीं कर सकती है। उन्होंने मीडिया के बीच दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि पूरा शिबू सोरेन परिवार आदिवासियों की जमीन लूटने में लगा है। दस्तावेज में दर्ज नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुंडा आदिवासी की जमीन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेमंत कुमार सोरेन, पिता - शिव सोरेन के नाम ,दुर्गा सोरेन के जमीन की रजिस्ट्री दुर्गा प्रसाद सोरेन, पिता - शिव सोरेन के नाम और बसंत सोरेन की जमीन बसंत कुमार सोरेन, पिता - शिव सोरेन के नाम दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि अब सीएम खुद फर्जी दस्तावेज बनाकर आदिवासियों की जमीन लूट रहा हो उससे राज्य में मची लूट की उम्मीद नहीं की जा सकती।

भोगनाडीह से शुरू करेंगे संकल्प यात्रा

सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार से राज्य को मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा संकल्पित है। इसी संकल्प को जनता के बीच संकल्प यात्रा के माध्यम से ले जाने के लिए बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त को भोगनाडीह, बरहेट से शुरू करने जा रहे है। यह यात्रा 18 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें प्रत्येक विधानसभा तक प्रदेश अध्यक्ष पहुंचेंगे। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसी लुटेरी सरकार के मुखिया की जगह अब सत्ता की कुर्सी पर नही बल्कि जेल में होनी चाहिए।

बेदाग है तो ईडी का सामना करें

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर बेदाग हैं तो डरते क्यों हैं,उन्हे तो ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन चोरी भी करेंगे और दूसरी तरफ सीनाजोरी भी। ईडी जब जांच करती है तो आदिवासी होने का बहाना बनाते हैं। और दूसरी तरफ आदिवासियों की जमीन लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते।