Dumri By-Eletion: प्रचार प्रसार खत्म,अंतिम दिन सीएम हेमंत सोरेन ने झोंकी पूरी ताकत, विपक्ष ने जतायी आशंका

झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का दौर थम गया। अब 5 सितंबर को इस सीट पर मतदान होने हैं। प्रचार के आखरी दिन सीएम हेमंत सोरेन और उनके मंत्रीमंडल के साथियों ने रोड शो निकाला।

Dumri By-Eletion: प्रचार प्रसार खत्म,अंतिम दिन सीएम हेमंत सोरेन ने झोंकी पूरी ताकत, विपक्ष ने जतायी आशंका

गिरिडीह/रांची

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का दौर थम गया, अब वोटिंग की बारी आने वाली है। झारखंड के डुमरी विधानसभा के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार 3 बजे थम गया, लेकिन इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी दलों ने अंतिम दिन भी पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में प्रचार अभियान के आखिरी दिन रोड शो किया। I.N.D.I.A समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी मंत्री श्रीमती बेबी देवी के समर्थन में झारखंड कॉमर्स कॉलेज से चिरैया मोड़, कुलगो, सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, ईसरी बाजार, रांगामाटी, लक्ष्मण मोड़, गलागि, पोड़ैयामोड़ और निमियाघाट होते हुए मधुपुर मजार, डुमरी, गिरिडीह तक रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के साथ मंत्री आलमगीर आलम और हफीजुल हसन भी रहे। इस 12 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और जेएमएम का झंडा थामे रहे। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने लगातार पांचवी बार जेएमएम के झोली में डालने का मन बना लिया है।  

उपचुनाव के दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना केलिए राज्य प्रशासन होगा जिम्मेवार - बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार के खिलाफ जनता के बढ़ते आक्रोश को उजागर किया। उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव के प्रचार अभियान में उन्होंने सभी प्रखंड और मंडलों में जनसभा एवम संपर्क के माध्यम से सीधा संवाद किया। जिसमे यह बात स्पष्ट रूप से उभर कर आई कि जनता के परिवर्तन की चाहत है,लोग हेमंत सरकार से निजात चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता ऐसी भ्रष्ट,निकम्मी सरकार से ऊब चुकी है और परिवर्तन का मन बना चुकी है।उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से डुमरी उपचुनाव में एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी भरी मतों से चुनाव जीतेगी, झारखंड में नया सवेरा आयेगा। उन्होंने कहा कि एन डी ए प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता से झामुमो में बौखलाहट है। राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन एजेंट के रूप के काम कर रहा ।पुलिस सरकार की टूल्स बन चुकी है।

5 सितंबर को मतदान 

जेएमएम के कद्दावर नेता रहे और मंत्री रहे जगन्नाथ महतो के निधन के बाद यह सीट खाली हुई, जहां 5 सितंबर को लोग मतदान करेंगे और 8 सितंबर को मतगणना होनी है। इस सीट पर स्व. जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी और एनडीए व आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के बीच सीधी टक्कर है।