विपक्ष का ब्लैक प्रोटेस्ट, पूरा विपक्ष राहुल गांधी के मुद्दे पर एकजुट, सोनिया गांधी ने भी काला कपड़ा पहना

सूरत कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा के बाद लोकसभा सचिवालय से संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस पूरी तरह लाल है। देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तो चल ही रहा है, कांग्रेसी सांसदों ने संसद में काले कपड़े पहन कर इसका विरोध जताया।

विपक्ष का ब्लैक प्रोटेस्ट, पूरा विपक्ष राहुल गांधी के मुद्दे पर एकजुट, सोनिया गांधी ने भी काला कपड़ा पहना


दिल्ली,


सूरत कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा के बाद लोकसभा सचिवालय से संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस पूरी तरह लाल है। देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तो चल ही रहा है, कांग्रेसी सांसदों ने संसद में काले कपड़े पहन कर इसका विरोध जताया। लोकसभा से राहुल गांधी की सांसदी से अयोग्य घोषित किये जाने और अडाणी मुद्दे को लेकर सोमवार संसद में कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहनकर विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के समर्थन में कुछ विपक्षी नेताओं ने भी काले कपड़े पहन कर सदन में आये। सदन में आने से पूर्व विपक्षी दलों के काला कपड़ों में संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर कांग्रेस नेताओं के साथ सत्याग्रह किया। 

कांग्रेस ने अयोग्यता के खिलाफ दिया स्थगन नोटिस

सदन में विरोध प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने कक्ष में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जिसमें एक संयुक्त रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है और राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने हिंडनबर्ग मामले में निलंबन नोटिस और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रस्ताव भी दिया है।

ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल हुई TMC

राहुल गांधी के डिस्क्वालिफिकेशन की घटनाक्रम में टीएमसी कांग्रेस के करीब आ गयी है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चैंबर में विपक्षी दलों के नेताओँ की बैठक बुलायी। इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, आप, टीएमसी सहित 17 पार्टियां शामिल हुई। इस बैठक में सबसे बड़ा वाकया यह रहा कि टीएमसी ने पहली बार कांग्रेस का साथ दिया है। इससे पूर्व टीएमसी किसी भी विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ नहीं आयी है। 

बिहार विधानमंडल में काला बिल्ला

उधर बिहार में भई राहुल गांधी की सदस्यता जाने के विरोध में महागठबंधन के विधायक और विधान पार्षदों ने मार्च किया। मौके पर कांग्रेस विधायकों ने ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग की। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश है, जब तक सदस्यता बहाल नहीं की जायेगी तब तक सदन से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी।