शराब घोटाला: मंत्री रामेश्वर उरांव व बेटे के घर सहित 32 ठिकानों पर ED का छापा 

बुधवार सुबह-सुबह ED एक बार फिर झारखंड में एक्शन में आ गयी, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और उनके बेटे रोहित उरांव के घर सहित राज्यभर के 32 ठिकानों पर छापा मारा।

शराब घोटाला: मंत्री रामेश्वर उरांव व बेटे के घर सहित 32 ठिकानों पर ED का छापा 

रांची

बुधवार सुबह-सुबह ED एक बार फिर झारखंड में एक्शन में आ गयी, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और उनके बेटे रोहित उरांव के घर सहित राज्यभर के 32 ठिकानों पर छापा मारा। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। मिली खबरों के मुताबिक रांची में नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां भी छापा मारा गया है। इस छापेमारी में दुमका के पांच, धनबाद के दो, देवघर में एक ठिकाना शामिल है। देवघर में जमीन कारोबारी और बीजेपी नेता अभिषेक झा के यहां छापेमारी चल रही है। 

दुमका में 5 ठिकाने शामिल

ईडी ने शराब घोटाले के मामले में झारखंड के सबसे बड़े शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी और उनके सहयोगियों के यहां भी छापा मारा है। योगेन्द्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित घर, मिहिजाम के फॉर्म हाउस और दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थिति ऑफिस, तनिष्क शोरूम व तिवारी ऑटोमोबाइल शामिल है। वंही कुम्हारपाड़ा में उनके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर भी छापे पड़े हैं।  

24 को सीएम हेमंत सोरेन की हाजरी

14 अगस्त को समन पर सीएम हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे, अब उनसे पूछताक्ष की अगली तारीख 24 अगस्त यानि कल है। मालूम हो कि ईडी ने उन्हें दोबारा समन कर 24 अगस्त को ईडी के रांची स्थित कार्यालय बुलाया है। उधर सीएम हेमंत सोरेन इस मामले में विधि विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।