सोने-चांदी ने पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में इतनी आयी उछाल

पिछले एक हफ्ते में सोने - चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। सोना 58 हाजर के पार पहुंच चुका है, तो वंही चांदी ने 67 हजार की कीमत का आंकड़ा बनाया है।  

सोने-चांदी ने पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में इतनी आयी उछाल

नई दिल्ली


पिछले एक हफ्ते में सोने - चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। सोना 58 हाजर के पार पहुंच चुका है, तो वंही चांदी ने 67 हजार की कीमत का आंकड़ा बनाया है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसियेशन (IBJA) के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में इस हफ्ते की शुरूआत से लेकर अंत तक 1,472 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 13 मार्च को सोना 56,748 पर था, जो अब 58,220 रूपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। वायदा बाजार (MCX) पर सोना पहली बार 59,420 रूपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है जो अबतक का रिकॉर्ड है। केयरी एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के अनुसार सोना इस साल के अंत 62 हजार से 64 हजार तक पहुंच जायेगा।

ऑलटाइम हाई के करीब सोना

बीते हफ्ते की बढ़त के बाद सोना सर्राफा बाजार में ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच चुका है। पिछले महीने सोना ऑलटाइम हाई पर था। IBJA के वेबसाइट के अनुसार तब सोना 58,882 रूपये प्रति 10 ग्राम के दर पर पहुंच गया था। चांदी में भी 3 हजार रूपये की तेजी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते की शुरूआत में जहां चांदी 63,430 पर था वो अब 66,773 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है।