H3N2 संक्रमण असम तक पहुंचा, दिल्ली-गुजरात-महाराष्ट्र में भी दे दी दस्तक

असम में मिला H3N2 Virus का पहला मामला। इसके साथ ही इस वायरस ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी खतरा मंडराने लगा है।

H3N2 संक्रमण असम तक पहुंचा, दिल्ली-गुजरात-महाराष्ट्र में भी दे दी दस्तक

नई दिल्ली,

असम में मिला H3N2 Virus का पहला मामला। इसके साथ ही इस वायरस ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी खतरा मंडराने लगा है।  असम में ताजा मामला आया है जहां H3N2 वायरस से संक्रमित एक रोगी मिला है। असम के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टी की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है। अभी तक इस बीमारी से देश में दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण को लेकर सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को अलर्ट कर रहने का निर्देश दिया है। 

महाराष्ट्र नंबर वन पर

H3N2 के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। राज्य में वायरस के 352 केस सामने आ चुके हैं। वंही संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने हाईलेवल बैठक बुलायी है। गुजरात में H3N2 के तीन मामले की पुष्टि हुई है। गुजरात के वड़ोदरा में वायरस से एक महिला की मौत हो चुकी है। संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जहां 15 डॉक्टरों की टीम तैनात की गयी है। यूपी में भी सरकार अलर्ट मोड पर है।  

झाऱखंड में भी वायरल ने किया परेशान
धनबाद के सदर अस्पताल के ओपीडी में भी बीते चार दिनाें में लगभग 800 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें 300 से अधिक वायरल से पीड़ित थे। बच्चों के ओपीडी में इन चार दिनाें में तीन साै से अधिक मरीज पहुंचे। सरकारी अस्पताल ही नहीं, शहर के निजी अस्पतालाें ने भी वायरल मरीजाें की संख्या बढ़ने की बात कही।

पुडुचेरी में 26 मार्च तक स्कूल

H3N2 संक्रमण के मामलों को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर यह प्रभावी होगा।

H3N2 के लक्षण

H3N2 वायरस से संक्रमित व्यक्ति में तेज बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द के लक्षण दिखायी देने लगता है। इसके साथ ही गले में खराश, उल्टी और दस्त होने शुरू हो जाते हैं।