IPL 2023: 31 मार्च से क्रिकेट का आगाज, 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले

31 मार्च को आईपीएल के सीजन 16 का शुभारंभ होने वाला है। क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक आईपीएल का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

IPL 2023: 31 मार्च से क्रिकेट का आगाज, 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले

IPL 2023 के आगाज को बस एक दिन बचे हैं। 31 मार्च को आईपीएल के सीजन 16 का शुभारंभ होने वाला है। क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक आईपीएल का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। आईपीएल का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसमें गुरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। 21 मई तक चलने वाली इस टूर्नामेंट के दौरान सभी फ्रेंचाइज अपने घरेलु और बाहरी मैदान पर 7-7 मैच खेलेगें। इस बार के आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही है और कुल 74 मुकाबले होंगे। ग्रुप A में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ हैं। ग्रुप B में चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद, गुजरात, पंजाब और बैंगलोर की टीम है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई 2023 को खेला जायेगा। 

12 मैदानों पर होगा मुकाबला

लीग मैच के लिए 12 मैदानों को चुना गया है, जिसमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, ईडन गार्डेन, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, अटल बिहार वाजपेयी स्टेडियम, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, एम चिदंबरम स्टेडियम, अरूण जेटली स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम शामिल हैं।

दो नहीं एक-एक बार होगी भिड़ंत

इस बार का टूर्नामेंट कुछ अलग फॉर्मेट में खेला जाने वाला है। इस बार सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो बार नहीं बल्कि एक-एक मैच खेलेगी। वंही दूसरे ग्रुप के खिलाफ दो-दो मैच होंगे। इस तरह हर टीम को 14-14 मैच खेलने होंगे। कुल 70 ग्रुप मैचों के बाद टॉप की 4 टीमों को प्लेऑफ में जगह मिलेगी। टॉप 2 की टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। 

टॉस तय करेगा प्लेइंग 11

क्रिकेट मैचों में टॉस से पहले दोनों टीमों से प्लेयर लिस्ट ले ली जाती है, लेकिन IPL में कुछ दिलचस्प बदलाव किये गये हैं। अब टीम एक नहीं दो प्लेयर लिस्ट सौंपेगी। जिसके बाद टॉस किये जायेंगे। टॉस में जीत हाल यानि गेंदबाजी या बल्लेबाजी के हिसाब से टीम कप्तान अपनी लिस्ट चेंज कर सकते है।

डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

इस सीजन में एक दो नहीं बल्कि 9 खिलाड़ी डेब्यू करने वाले है। इनमें बांग्लादेश के लिटन दास, न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल, आयरलैंड के जोशुआ लिटिल, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जो रूट, ऑ्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, जिम्मबाब्वे के सिकंदर रजा जहां विदेशी चेहरे हैं, तो वंही पश्चिम बंगाल के घातक गेंदबाज मुकेश कुमार और अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान यश ढुल IPL में पहली बार नजर आयेंगे। वंही अर्जुन तेंदुलकर जो पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल सका। इस बार उनके भी डेब्यू करने की संभावना है। उनके 9 T-20 मैच में 12 विकेट लिये हैं। 

नहीं दिखेंगे ये

IPL 2023 के इस 16 वें सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं दिखायी देंगे। इनमें से ज्यादत्तर खिलाड़ी या तो चोटिल या शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना के बाद अभी ग्राउंड से बाहर हैं। वंही इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो व विल जैक्स, न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन, ऑस्ट्रेलिया के झए रिचर्डन व स्टीव स्मिथ के साथ साथ जसप्रीत बुमराह व प्रसिद्ध कृष्णा दिखायी नहीं देंगे।  

दो साल बाद रंगारंग आगाज

31 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में IPL के सीजन 16 का रंगारंग आगाज होने जा रहा है। एक लाख दर्शकों के मौजूदगी में 2 साल बाद इसका रंगारंग उद्घाटन की तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाले सितारों की सूची में उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया, कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ अर्जित सिंह की संभावना प्रबल है।