IAS राजीव अरूण एक्का की बर्खास्तगी को लेकर सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, बजट सत्र व्यवस्था में
झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र व्यवस्था में लौट आयी है। नियोजन नीति को लेकर चल रही गतिरोध धीमी पड़ गयी है और अल्पसूचित, शून्यकाल, धन्यानाकर्षण के जरिये विधायकों के दर्जनों सवाल सदन में आये।

झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र व्यवस्था में लौट आयी है। नियोजन नीति को लेकर चल रही गतिरोध धीमी पड़ गयी है और अल्पसूचित, शून्यकाल, धन्यानाकर्षण के जरिये विधायकों के दर्जनों सवाल सदन में आये। आज बजट सत्र के 11 वें दिन बीजेपी विधायकों ने आईएएस राजीव अरुण एक्का की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के प्रवेश द्वार पर प्रादर्शन किया। बीजेपी ने हेमंत सोरेन के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे थे। बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह ऐसी सरकार है, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित कई अन्य अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार में सीधे शामिल होने के मामला सामने आये है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण देने में लगी है और IAS के मामले में जांच आयोग गठित कर मामले को टाला जा रहा है।