IAS राजीव अरूण एक्का की बर्खास्तगी को लेकर सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, बजट सत्र व्यवस्था में

झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र व्यवस्था में लौट आयी है। नियोजन नीति को लेकर चल रही गतिरोध धीमी पड़ गयी है और अल्पसूचित, शून्यकाल, धन्यानाकर्षण के जरिये विधायकों के दर्जनों सवाल सदन में आये।

IAS राजीव अरूण एक्का की बर्खास्तगी को लेकर सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, बजट सत्र व्यवस्था में
रांची, झारखंड 

झाऱखंड विधानसभा का बजट सत्र व्यवस्था में लौट आयी है। नियोजन नीति को लेकर चल रही गतिरोध धीमी पड़ गयी है और अल्पसूचित, शून्यकाल, धन्यानाकर्षण के जरिये विधायकों के दर्जनों सवाल सदन में आये। आज बजट सत्र  के 11 वें दिन बीजेपी विधायकों ने आईएएस राजीव अरुण एक्का की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के प्रवेश द्वार पर प्रादर्शन किया। बीजेपी ने हेमंत सोरेन के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे थे। बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह ऐसी सरकार है, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित कई अन्य अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार में सीधे शामिल होने के मामला सामने आये है। पूरी सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण देने में लगी है और IAS के मामले में जांच आयोग गठित कर मामले को टाला जा रहा है। 

झारखंड में भी शराब घोटाला
बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने अल्पसूचित प्रश्न के जरिये राज्य में शराब घोटाले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर झारखँड में भी शराब घोटाला किया गया है। सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए 2500 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन वसूली मात्र 1810 करोड़ रूपये की हुई। बिना बैंक गारंटी के काम दिये गये। एजेंसी को तुरंत हटाकर पूरे मामले की जांच करायी जाये।
108 एम्बुलेंस फेल हो चुकी है
सदन में राज्य में संचालित 108 नंबर की मुफ्त एम्बुलेंस सेवा को दुरूस्त करने की मांग उठी। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि एम्बुलेंस को राज्य से बाहर भी जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। इसपर बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि मुफ्त एम्बुलेंस सेवा धवस्त हो चुकी है। गाड़ियों की हालत खराब है और उसके कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। मंत्री ने तमाम मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार इसपर संज्ञान लेगी और जल्द ही 175 बाइक एम्बुलेंस शुरू करने की योजना है।