2024 में ममता के साथ आएंगे अखिलेश ! कोलकाता में दिए संकेत

अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की है। कोलकाता में उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वो ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं।

2024 में ममता के साथ आएंगे अखिलेश ! कोलकाता में दिए संकेत

कोलकाता,

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की है। वो यहीं नहीं रूके बल्कि ममता बनर्जी के घर उनके मिलने पहुंच गये। अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे उम्मीद है जिस तरह से दीदी ने भाजपा से मुकाबला किया था आने वाले चुनाव में भी भाजपा का सफाया होगा.” इसके साथ ही अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह ममता बनर्जी के साथ खड़ी है। अखिलेश यादव कोलकाता में अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मुद्दा ये नहीं है कि कौन सामने होगा, मुद्दा ये है कि बीजेपी; जो देश को बर्बाद कर रही है, उसे हटा देना चाहिए... यह पद बड़ा है, हम सब एक साथ बैठेंगे और इस पर बाद में चर्चा करेंगे। हम UP में 80 पर 80 हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। BJP को हराने के लिए हम दीदी (ममता बनर्जी) के साथ हैं। 

अखिलेश यादव ने एक बार फिर से गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी राजनीति का राग छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस – दोनों से समान दूरी बनाकर चलेगी। इसके साथ ही वे पूरी ताकत से ममता बनर्जी के साथ खड़े रहने की बात भी कर रहे हैं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अब महज एक साल बाकी है। ऐसे में अखिलेश यादव की इन बातों को उनकी लोकसभा चुनाव की रणनीति का संकेत मानें, तो कई सवाल उठना लाजमी है। अखिलेश कहीं  2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर पेश करने का संकेत तो नहीं दे रहे?