विदेश में पढ़ना चाहते हैं, 15 मई तक करें आवेदन

झारखंड सरकार की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप के लिए 15 मई तक वे आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले छात्र 17 मार्च से आवेदन कर सकते हैं।

विदेश में पढ़ना चाहते हैं, 15 मई तक करें आवेदन


रांची, झारखंड


झारखंड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड सरकार की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप के लिए 15 मई तक वे आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले छात्र 17 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। इस बाबत आदिवासी कल्याण आयुक्त की ओर से सूचना जारी कर दी गयी है। इसमें कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। आवेदक http://www.mgos.jharkhand.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वंही कल्याण कॉम्पलेक्स, मोरहाबादी, रांची के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। विदेश में पढ़ने वाले छात्रों का पूरा खर्च झारखंड सरकार वहन करेगी। 

2021 में 6 छात्र गये थे विदेश

2021 में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप योजना के तहत 6 आदिवासी छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने यूके भेजे गये थे। लांचिंग के वक्त सीएम ने कहा था कि आने वाले दिनों में 10 से अधिक बच्चे विदेश भेजे जायेंगे। इस योजना में  अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। इस योजना के लिए 2022 में झारखँड सरकार और फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ डेवलमेंट ऑफिस (UK) के बीच MOU हुआ था।