'मन की बात’ में PM ने कहा- अंगदान के लिए उम्र सीमा की शर्त खत्म, किसी भी राज्य में होगा रजिस्ट्रेशन

‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड में पीएम ने बताया कि देश में ऑर्गन डोनेशन के लिए सरकार 65 साल की उम्र सीमा को समाप्त करने जा रही है

'मन की बात’ में PM ने कहा- अंगदान के लिए उम्र सीमा की शर्त खत्म, किसी भी राज्य में होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड में बताया कि देश में ऑर्गन डोनेशन के लिए सरकार 65 साल की उम्र सीमा को समाप्त करने जा रही है और अंगदान को आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी नीति पर भी काम हो रहा है.

उन्होंने दो ऐसे परिवारों से बात की, जिनके किसी सदस्य की मृत्यु के बाद उसके अंगदान किए थे. इसके अलावा पीएम ने इस एपिसोड में नारी शक्ति, क्लीन एनर्जी, कोरोना से सावधानी और अगल महीने होने जा रहे सौराष्ट्र-तमिल संगमम जैसे विषयों पर देशवासियों को संबोधित किया.

‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड के बारे में पीएम ने कहा कि 99 का फेर बहुत कठिन होता है, लेकिन जहां भारत के जन जन के ‘मन की बात’ हो, वहां की प्रेरणा कुछ और ही होती है.