पीएम ने किया ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, जारी किये गये डाक टिकट

नयी दिल्ली के पूसा में आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस (Global Millets Conference) का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है।

पीएम ने किया ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, जारी किये गये डाक टिकट
global millets conferance


दिल्ली,


नयी दिल्ली के पूसा में आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस (Global Millets Conference) का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। पूरा विश्व मिलेट्स वर्ष मना रहा है और भारत इसकी अगुवाई कर रहा है। ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में मिलेट्स या मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान मिली है, यह सिर्फ खाने या खेती तक ही सीमित नहीं, जहां श्री होता है वहां समृद्धि आती है। देश के करीब ढाई करोड़ किसान मिलेट्स का उत्पादन या विपणन से सीधे जुड़े है। श्री अन्न से किसानों को भी लाभ होगा और युवाओं को भी स्टार्टअप शुरू करने का मौका मिलेगा। मिलेट्स को मोटा अनाज कहा जाता है जिसमें प्रमुख रूप से ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कुट्टू जैसे अनाज आते हैं। 

PM ने जारी किये डाक टिकट

ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के दौरान पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 पर आधारित एक डाक टिकट व सिक्के जारी किये। पीएम ने बायर सेलर मीट और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। 

100 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर(IARI) कैंपस में आयोजित इस ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में  100 से भी ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यह कॉन्फ्रेंस 19 मार्च को खत्म होगा।