ED के समक्ष कल पेश होंगे राजीव अरूण एक्का, वायरल वीडियो पर होगी पूछताक्ष

राजीव अरुण एक्का राज्य के ऐसे तीसरे आईएएस अधिकारी होंगे, जो ED की जद में आये हैं। ED ने समन जारी कर राज्य के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए कल यानी 15 मार्च को बुलाया है। बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया था।

ED के समक्ष कल पेश होंगे राजीव अरूण एक्का, वायरल वीडियो पर होगी पूछताक्ष
rajivarunekka

रांची, झारखंड


राजीव अरुण एक्का राज्य के ऐसे तीसरे आईएएस अधिकारी होंगे, जो ED की जद में आये हैं। ED ने समन जारी कर राज्य के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए कल यानी 15 मार्च को बुलाया है। बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया था। इस कथित वीडियो में IAS राजीव अरुण एक्का किसी के आवास पर सरकारी फाइल निबटाते नजर आ रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि यह आवास विशाल चौधरी का है। जो सत्ता के गलियारे में एक पावर ब्रोकर है। वीडियो में एक महिला आईएस के पास खड़ी है, जो विशाल चौधरी की स्टाफ बतायी जा रही है. वीडियो में वो किसी से पैसे लेनदेन की बात भी कर रहे हैं।

पद से हटाये जा चुके हैं
वीडियो जारी होने के बाद सरकार ने तत्काल राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटाते हुए उनका तबादला पंचायती राज विभाग के सचिव के रूप में कर दिया था। बाबूलाल मरांडी ने इसे नकाफी बताते हुए उनपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठायी हैं। विगत दिनों बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ED दफ्तर जाकर मामले की जांच के लिए अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा था। 

पूर्व न्यायाधीश करेंगे मामले की जांच
HC के पू्र्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन राज्य सरकार ने किया है। इस बाबत कार्मिक प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आयोग 6 माह के भीतर कथित वीडियो और पूरे मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सबमिट करेगी। इस जांच आयोग पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि जांच आयोग का गठन कर आईएएस राजीव अरुण एक्का को बचाने की कोशिश की जा रही है।