जेएमएम से सीता सोरेन का इस्तिफा, कुछ घंटों में ही बीजेपी में हो गयी शामिल

शिबू सोरेन की बड़ी बहू और विधायक सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तिफा दे दिया है। अब राजनीति की नयी पारी बीजेपी से शुरू करेंगी।

जेएमएम से सीता सोरेन का इस्तिफा, कुछ घंटों में ही बीजेपी में हो गयी शामिल
रांची
गीता के बाद बीजेपी में सीता की भी इंट्री हो गयी। दिल्ली में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।  जेएमएम की विधायक और शिबू सोरेन के सबड़े बड़े बेटे स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी ने विधानसभा सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तिफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बतायी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि पति स्व. दुर्गा सोरेन के मृत्यु के बाद आपने परिवार को संभाला, लेकिन अब पार्टी में उनकी कोई एहमियत नहीं रह गयी है। लगातार उनकी अनदेखी की जा रही, इसलिए आहत होकर वो पार्टी के सभी पदों से इस्तिफा दे रही हैं। सीता सोरेन ने विधायिकी से इस्तिफे का पत्र भी विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। इससे पूर्व कांग्रेस की सांसद और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने पार्टी से इस्तिफे के बाद बीजेपी में शामिल हुई थी।
चंपाई सोरेन सरकार में भी नहीं मिली थी जगह
हेमंत सोरेन से नाराज सीता सोरेन ने सत्ता परिवर्तन के वक्त भी अपनी नाराजगी जतायी थी, फिर भी उन्हें चंपाई मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिल सकी। उसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि वे पार्टी से अलग हो सकती है। हलांकि हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को मंत्रीमंडल में जगह मिल गयी थी।  
पल पल करवट ले रही राजनीति
झारखंड की राजनीतिक में पल पल बदलाव हो रहे हैं। सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होते ही नयी राजनीतिक समीकरण तैयार होने की संभावना है।  मौजूदा खबरों के मुताबिक सीता सोरेन के बाद उनकी बेटी जयश्री सोरेन भी बीजेपी में शामिल होंगे। सीता सोरेन के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। मां को दुमका या राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं, वंही जयश्री सोरेन को गांडेय विधानसभा उपचुनाव में आजमाया जा सकता है। 
मैच के मध्य में बदलेंगे खिलाड़ी!
14 सीटों पर जीत का नारा दे चुकी बीजेपी अब नयी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। मैच के बीच में खिलाड़ी बदलने की सूचना है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार राजमहल लोकसभा सीट के घोषित उम्मीदवार ताला मरांडी को तत्काल रांची मुख्यालय बुला लिया गया है। 

आत्मघाती कदम बताया जेएमएम ने

जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि है कि सीता सोरेन बीजेपी के बहकावे में आ गयी है। उनका यह कदम आत्मघाती साबित होगा।