हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान, सुनील गवास्कर की भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गवास्कर ने भविष्यवाणी की है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान होंगे। गवास्कर का मानना है कि हार्दिक इसी तरह टीम का नेतृत्व करते रहे तो वर्ल्ड कप के बाद वो भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं।

हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान, सुनील गवास्कर की भविष्यवाणी
hardik pandya


दिल्ली,

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गवास्कर ने भविष्यवाणी की है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान होंगे। गवास्कर का मानना है कि हार्दिक इसी तरह टीम का नेतृत्व करते रहे तो वर्ल्ड कप के बाद वो भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। 17 मार्च को होने वाले आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी संभालेंगे। इस मैच में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से गैरमौजूद रहेंगे और हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। एक कार्यक्रम में सुनील गवास्कर ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए पांड्या को भविष्य का कप्तान बताया है। उन्होंने कहा कि हार्दिक जिस तरह से खेलते हैं वो शानदार होता है, वो पारी की जिम्मेदारियों को संभालते हुए आगे बढ़ते हैं। वो बाकी खिलाड़ियों को आजादी देते हैं। 

17 मार्च से वनडे मैच 

बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी की जीत के बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर किये जायेंगे।

आगरकर उतरे रोहित के समर्थन में

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने रोहित के समर्थन में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीरीज के शेष दो मैचों में जब रोहित शर्मा वापस लौटेंगे तो अपने बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखेंगे। स्टार स्पोर्ट्स शो में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रोहित का रिकॉर्ड खुद बोलता है।