छापेमारी में जो बरामद हुआ उसका डिटेल सार्वजनिक करें नहीं तो मैं बताऊंगा – तेजस्वी यादव

ईडी के रेड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये तेजस्वी यादव ने केन्द्र पर जमकर भड़ास निकाले और रेड की पूरी कहानी सुनायी. उन्होंने बताया कि कैसे घर आये ईडी के अधिकारियों के स्वागत में उन्होंने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

छापेमारी में जो बरामद हुआ उसका डिटेल सार्वजनिक करें नहीं तो मैं बताऊंगा – तेजस्वी यादव

पटना, बिहार

ईडी के रेड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये तेजस्वी यादव ने केन्द्र पर जमकर भड़ास निकाले और रेड की पूरी कहानी सुनायी. उन्होंने बताया कि कैसे घर आये ईडी के अधिकारियों के स्वागत में उन्होंने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि तलाशी का काम आधे घंटे में ही खत्म हो गया था, उसके बाद खाली बैठे अधिकारियों को चाय-नाश्ता कराया, खाना खिलाया। तेजस्वी ने ललकारते हुए कहा कि उससे लड़ने के लिए जिगर चाहिए, उनके पास जिगर भी है और राजनीतिक जमीन, जमीर भी है।

मेरे घर ठेंगा मिला

तेजस्वी ने कहा कि उनके घर रेड करने आयी ED की टीम को ठेंगा मिला है। जो लोग करोडों रूपये मिलने का दावा कर रहे हैं, वे जब्ती सूची या डिटेल्स जारी करें। अन्यथा हम जारी कर देते हैं। कुछ मिलता नहीं है लेकिन वही पुरानी कहानी दुहरा देते हैं- रेलवे-रेलवे.... तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी चार बहनों के यहां रेड डाला गया। मेरी बहनें अच्छे घर में ब्याही गयी हैं। मेरे बहनों की शादी 2012 से पहले हुई है, जब लालू प्रसाद रेल मंत्री नहीं थे। उनकी सास, ननद के गहने सीज कर लिये गये और फोटो खींच कर डाल दिया गया। सीबीआई के डायरेक्टर जो भी है, उन्हें अपना स्क्रिप्ट बदलना चाहिए, पिछले कई वर्षों से वही पढ़ा जा रहा है।

ED की कार्रवाई पर 600 करोड़ की बात सामने आ रही है

तेजस्वी ने कहा कि भाजपाई पूरी तरह से फर्जी लोग हैं। हम असली समाजवादी लोग हैं, इनके डराने से हमलोग डरने या झुकने वाले नहीं हैं। पूर्णिया की महारैली के बाद ये लोग घबराये हुए हैं। अब मुद्दों को डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है। ये लोग अभी 600 करोड़ की बात कर रहे हैं, उससे पहले 2017 में 8 हजार करोड़ की बात कह रहे थे। इसका हिसाब दें कि कहां गया 8 हजार करोड़ रूपया। इनके पास कुछ नहीं सिर्फ फर्जी कहानी है। इन लोगों को जिस दिन से हमने सत्ता से बेदखल किया है, उस दिन से बैचेन हो गये हैं। भाजपा वाले महाराष्ट्र में विधायक खरीद रहे हैं, ED वहां पहुंची है क्या। भाजपा विधायक के घर से 8 करोड़ रूपये मिले हैं वहां ED, CBI गयी क्या ?. लेकिन देश भर में सबसे ज्यादा छापेमारी लालू परिवार पर हो रही है?