हाथियों का झुंड देखने पहुंचे थे दादा-पोता, कुचलकर मार डाला, जामताड़ा की घटना

हाथियों का झुंड देखने पहुंचे थे दादा-पोता, कुचलकर मार डाला, जामताड़ा की घटना

जामताड़ा/झारखंड

हाथियों का झुंड देखना पड़ गया महंगा। दो को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। 28 जंगली हाथियों के दल ने सोमवार को जामताड़ा जिले के नारायणपुर अंचल के बनखंजो गांव में कुचलकर दो लोगों को मार डाला। मृतकों में एक अधेड़ और एक 7 वर्ष का बच्चा शामिल है। दोनों मृतक आपस में दादा पोता बताए जा रहे हैं, जो हाथियों को देखने के लिए अपने घर से बनखंजो पहुंचा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है और हाथियों को भगाने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जमा है, जिसे वहां से हटने के लिए वन विभाग के लोग लगातार अपील कर रहे। क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है।