मोदी सरनेम प्रकरण: राहुल गांधी को पटना कोर्ट का समन, 12 अप्रैल को तारीख

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने समन भेजा है, जिसमें उन्हें 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है।

मोदी सरनेम प्रकरण: राहुल गांधी को पटना कोर्ट का समन, 12 अप्रैल को तारीख

पटना,

मोदी सरनेम को लेकर दिये गये बयान पर आये फैसले के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। अब इस मामले में राहुल गांधी को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने समन भेजा है, जिसमें उन्हें 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर याचिका पर राहुल गांधी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। 2019 में सुशील कुमार मोदी ने पटना कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में शिकायतकर्ता और उनके गवाहों का बयान दर्ज किया जा चुका है। अब राहुल गांधी का बयान कोर्ट में दर्ज होना है। राहुल गांधी खुद इस मामले में हाजिर होंगे या उनके वकील की ओर से अगली तारीख की मांग की जायेगी, यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है।

सुशील मोदी का ट्वीट

मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट के फैसले के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि पटना कोर्ट में भी मैंने इस मुद्दे पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। वह इस मामले में जमानत पर है। सूरत कोर्ट के तरह ही पटना कोर्ट में भी उन्हें सजा की पूरी संभावना है।

राहुल पर सियासत गर्म

राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने के बाद पूरे देश की तरह बिहार में भी सियासत गर्म है। बिहार विधानमंडल के बाहर कांग्रेस ने सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर काला बिल्ला लगाकर विरोध किया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के निर्देश पर बिहार कांग्रेस भी अलग अलग कार्यक्रम कर अपना विरोध दर्ज करा रही। 

5 से राहुल गांधी का सत्याग्रह
राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसका नाम उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ रखा है। कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘सत्यमेव जयते’आंदोलन की जानकारी दे चुके हैं।कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को वोट पड़ेंगे और 13 मई को परिणाम आ जायेंगे। कांग्रेस की आगे की रणनीति यही है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन जारी रखा जाये।