दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, कोलकाता तीसरे नंबर पर

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई के नाम शामिल।

दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, कोलकाता तीसरे नंबर पर

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में अब सांस लेना भी दुभर हो गया है। स्विस ग्रुप IQ Air की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के दस बसे प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहरों के नाम शामिल है। दिल्ली के साथ साथ कोलकाता और मुम्बई के नाम भी दस सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।  दिल्ली का AQI 701 दर्ज किया गया है। दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर लाहौर पाकिस्तान का नंबर आता है। 

दिल्ली के लोगों का जीना मुहाल, 5वीं तक के स्कूल बंद

दिल्ली में 2 करोड़ लोगों के सामने ना सिर्फ सांस लेने की मुश्किलें आ रही, बल्कि अब यहां के लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें भी आने लगी है। कई जगह AQI 550 से ऊपर होने की वजह से धुंध छायी रहती है और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गयी है। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक के लिए पांचवी क्लस तक के सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं। 

ये हैं दुनिया के दस प्रदूषित शहर
1. दिल्ली, भारत
2. लाहौर, पाकिस्तान
3. कोलकाता, भारत
4. ढाका, बांग्लादेश
5. मुम्बई, भारत
6. कराची, पाकिस्तान
7. शेनयांग, चीन
8. हांगझोउ, चीन
9. कुवैत सिटी, कुवैत
10. वुहान, चीन

क्या है AQI

एक्यूआई (AQI) यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा में प्रदूषण स्तर मापने के उपयोग में लाया जाता है। अगर एक्यूआई का स्तर 0-50 के बीच हो तो उसे सबसे अच्छा माना जाता है। अगर यह स्तर 400-500 के बीच तक पहुंच जाये तो यह इंसानों के स्वस्थ पर कुप्रभाव डालता है।