Corona Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ की समीक्षा

देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ती आशंका और मामलों को देखते हुए आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ऑनलाईन समीक्षा बैठकें की।

Corona Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ की समीक्षा

दिल्ली,


देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ती आशंका और मामलों को देखते हुए आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ऑनलाईन समीक्षा बैठकें की। इस दौरान स्वास्थ्य महकमों के सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे 9 अप्रैल को सभी जिलों के डीसी, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों और प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करें। वंही 10 और 11 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रील कर व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास करें। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड टेस्टिंग एँव जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसारण बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जिन जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक होगा, वहां मास्क अनिवार्य किये जायेंगे। 

वैक्सिन और टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाने पर झारखंड का जोर

इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में बढ़ते मामले और सरकार की तैयारियों से अवगत कराते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया जी को बताया कि वर्तमान में राज्य में 51 कोविड के मरीज है जो हल्के लक्षण के पाए गए है और होम आइसोलेशन में ही इलाजरत हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और नजर रखी हुई हैं, उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोविड वैक्सीन, ब्लड सेपरेशन मशीन समेत अन्य संसाधनों का आग्रह किया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से खूंटी, लोहरदगा, कोडरमा और पाकुड़ में कोविड जाँच हेतु RTPCR लैब की स्वीकृति के लिए अनुरोध के साथ साथ पर्याप्त कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।  

6 माह बाद बढ़े मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 6 अप्रैल को कोरोना के 5,335 मामले सामने आये हैं जो बीते 195 दिनों में सबसे अधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 606 नये केस सामने आये हैं। दिल्ली के 11 में से 9 जिलों में सबसे अधिक संक्रमण है। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, और तमिलनाडु के कई जिले रेड अलर्ट में है। 21 राज्यों के 72 जिले इस वक्त रेड अलर्ट पर हैं।   इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या 25,587 हो चुकी है।