Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, पाकिस्तान में बवाल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया।

Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, पाकिस्तान में बवाल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान उस समय गिरफ्तार हुए जब वो इस्लामाबाद हाई कोर्ट अपना बायोमिट्रिक बेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि यह कोर्ट के नियमों का उल्लंघन है।  इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीर कर बताया कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट केस में हुई है। इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में इमरान समर्थक इकट्ठा हो रहे है और जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। इमरान की गिरफ्तारी उनकी लाहौर रैली के बाद हई है। इस रैली में उन्होंने सेना पर गंभीर आरोप लगाये थे। इस रैली में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा था। गिरफ्तारी के पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने इमरान खान द्वारा सेना पर लगाये गये आरोपों की निंदा की है।  

इमरान को किया जा रहा टार्चर

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता मुसर्रत चीमा का दावा है कि इमरान को टार्चर किया जा रहा है। पार्टी की ओर से उन्हें मारे जाने और बुरी तरह घायल होने की बात कही जा रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि आईएचसी के बाहर वकील बुरी तरह घायल है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर भारी भीड़ जमा है।

पाकिस्तान में बवाल

घटना के बाद राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है। पाकिस्तान के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की खबर आ रही है। खैबर पख्तूनख्वा में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की खबर है। पीटीआई की ओर से इमरान खाने के समर्थन में एकजुट होने की अपील की जा रही है। पार्टी ने कहा है कि अगर आप आज अपने देश को बचाने नहीं निकले तो अभी जो दृश्य हम देख रहे है, वह आने वाले वर्षों में जारी रहेगा।

क्या है अल कादिर ट्रस्ट केस

पूर्व पीएम इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। इस केस के तहत इमरान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर पीएम रहते हुए इस ट्रस्ट की यूनिवर्सिटी को गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रूपये की जमीन दी थी। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर हस्ती मलिक रियाज ने किया था। उनहोंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर करोड़ों रूपये की जमीन अपने नाम करा ली। 

जेल जाने वाले पाक पीएम

जुल्फीकार अली भुट्टो - 1977 में विपक्षी नेता की हत्या के आरोप में जेल गये।
नवाज शरीफ - 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में जेल गये।
शाहिद खाकान अब्बासी - 2019 भ्रष्टाचार के मामले में।