टैक्स बचाने का यह फंडा अपना लें, बचे हैं मात्र 10 दिन

वित्त वर्ष 2023 के खत्म होने में मात्र 10 दिन बचे हैं। बैंक में टैक्स सेविंग एफडी पर 6.50 से 7.60 फीसदी तक व्याज उपलब्ध है।

टैक्स बचाने का यह फंडा अपना लें, बचे हैं मात्र 10 दिन


दिल्ली


टैक्स बचत का विकल्प तलाशने वालों के लिए बैंक और डाकघर में कई विकल्प मौजूद हैं, उनमें लंबे वक्त के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतर विकल्प है। यहां पांच साल की मैच्यूरिटी प्लान वाले टैक्स बचत एफडी अपना सकते हैं। वित्त वर्ष 2023 के खत्म होने में मात्र 10 दिन बचे हैं।  बैंक में टैक्स सेविंग एफडी पर 6.50 से 7.60 फीसदी तक व्याज उपलब्ध है। टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करके आप इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स सेविंग्स कर सकते हैं। नयी टैक्स विकल्प में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, यह सिर्फ पुरानी टैक्स व्यवस्था में भी मौजूद है। यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह केवल इंडिविजुअल और हिंदू अविभाजित परिवार ही एफडी में निवेश कर सकते हैं।

10 दिन बचे हैं मात्र

अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के शुरू होने में मात्र 10 दिन बचे हैं। ऐसे में टैक्स सेविंग को इच्छुक लोग टैक्स सेविंग स्कीम जो 80C के अंतर्गत अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं। टैक्स सेविंग एफडी की मैच्यूरिटी पांच वर्ष की होती है।