Sachin Tendulkar Not Out 50! क्रिकेट को कॉमर्शियल वर्ल्ड में मशहूर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आज

दुनिया के महानतम क्रिकेटर में शामिल सचिन तेंदुलकर आज 50 साल के हो गये। डॉन ब्रैडमैन ने एक बार उनकी बल्लेबाजी पर कहा था, यह तो मेरी तरह खेलता है।

Sachin Tendulkar Not Out 50! क्रिकेट को कॉमर्शियल वर्ल्ड में मशहूर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आज

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेलकर कुल 96 अर्धशतक लगाये, आज वे 50 साल के हो गये है। 24 अप्रैल 1973 को सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में वो 24 साल 1 माह तक बने रहे और इस बीच उन्होंने क्रिकेट इतिहास की उन बुलंदियों को हासिल किया, जिस तक फिलहाल किसी के पहुंचने की उम्मीद नजर नहीं आती। क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने तब कदम रखा था, जब उनकी उम्र महज 12 साल थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में शुरूआत की थी। आज अपने जिंदगी की अर्दशतक पूरे करने का जश्न वो गोवा में मना रहे हैं। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। वे मुंबई इंडियंस के प्लेइंग 11 में शामिल है।

पहला और आखरी मैच पाकिस्तान के साथ

सचिन तेंदुलकर ने अपना वनडे कैरियर का डेब्यू 18 दिसंबर, 1989 को जिन्ना स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ किया था, जबकि उनका अंतिम वनडे मैच भी शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ रहा। 

सचिन के रिकॉड्स

सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 30,000 रनों का आंकड़ा खड़ा किया है रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी में अपने डेब्यू पर शतक लगाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 बार वे प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इंटरनेशल क्रिकेट में 4076 चौके लगे हैं। तेंदुलकर और गांगुली की जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतकीय साझेदारी की है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 व वनडे में 49 शतक जड़े जबकि टेस्ट में 6 व वनडे में 1 दोहरा शतक लगाया है। 

कमाई के मामले में अब भी आगे

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन कमाई के मामले में अब भी वो मैदान में टिके हुए हैं। अब भी वे विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य श्रोतों से करोड़ों कमाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ 1436 करोड़ रूपये के करीब है। सचिन के पास अब भी बूस्ट, कैस्ट्रॉल इंडिया, बीएमडब्लू, लूमिनस इंडिया, सनफीस्ट, एमआरएफ टायर, अविवा इंश्यूरेंस, पेप्सी, एडिडास, वीसा, बीपीएल, फिलिप्स जैसे कंपनियों के विज्ञापन है। सचिन तेंदुलकर जियो सिनेमा के ब्रांड एंबस्डर है।