हेमंत की कल्पना को साकार करने राजनीति में हो गयी इंट्री। बहू अब बेटी बनने को तैयार - कल्पना सोरेन

हेमंत की कल्पना को साकार करने राजनीति में हो गयी इंट्री। बहू अब बेटी बनने को तैयार - कल्पना सोरेन

रांची/गिरिडीह

गिरिहीड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51 वां स्थापना दिवस समारोह एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जायेगा। सोमवार 4 मार्च को हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीतिक दुनिया में कदम रख दिया है। पार्टी की जनसभा में शामिल होने से पहले कल्पना सोरेन ने मथुबन, पारसनाथ पहाड़ पर स्थित मरांग बुरू दिशोम मांझी थान पहुंचकर विधिवत पूजा की। वहां से वे गिरिडीह में आयोजित जनसभा में पहुंची जहां उन्होंने पार्टी का झंडा लहराकर कार्यकर्ता-समर्थकों का सिर झुकाकर अभिवादन किया। इस दौरान भीड़ की ओर से "हेमंत सोरेन मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना" "जेल का फाटक टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा" के नारे लग रहे थे। कल्पना सोरेन ने अपने अभिवादन की शुरूआत करते हुए कहा आपसभी को हेमंत सोरेन और कल्पना का जोहार....आपलोग इतनी जोर का नारा लगाईये कि आपकी आवाज होटवार जेल में दादा के कानों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आदिवासी दलित को कीड़ा समझते हैं ये लोग। एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली वालों ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा है। दिल्ली वालों के दिल में दिल नहीं धड़कता। हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वालों के साथ ऐसा ही सुलूक किया जाता है। मंच पर सीएम चंपाई सोरेन, स्थानीय विधायक सुदिव्य सोनू के साथ साथ कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

मंच पर भावुक हो गयी कल्पना सोरेन, संथाली में भी किया संबोधन

अपने संबोधन जोहार के साथ ही वो भागुव हो उठी। उन्होंने कहा कि आपकी यह बहु अब बेटी बनने को तैयार है। केन्द्र सरकार के आगे झारखंड नहीं झुकेगा। आने वाले वक्त में करारा जवाब दिया जायेगा। उन्होंने हेमंत सोरेन का संदेश लोगों को सुनाते हुए बताया कि हेमंत सोरेन ने कहा है कि "जेल में हूं मगर जिंदा हूं"

कैप्टन की बेटी, एमटेक-एमबीए की डिग्री  

भारतीय सेना के कैप्टन के घर में जन्मी कल्पना मुर्मू सोरेन शिबु सोरेन परिवार से राजनीति में इंट्री लेने वाली तीसरी सख्शियत है। इससे पहले हेमंत की बहन और भाभी राजनीति में कदम रख चुकी हैं। कल्पना सोरेन का जन्म 3 मार्च 1976 को पंजाब के कपूरथला में हुआ है। वैसे उनका पैतृक घर ओड़िसा के मयूरभंज जिले के बहल्दा प्रखंड के तेनताला है। 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन से विवाह के बाद 2024 में वो राजनीति में कदम रख रही हैं। उन्होंने एमटेक और एमबीए की डिग्री हासिल कर रखी है।