हाईटेंशन तार के संपर्क में आया हाथियों का झुंड, 5 की मौत

पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से 5 हाथी की मौत हो गयी।

हाईटेंशन तार के संपर्क में आया हाथियों का झुंड, 5 की मौत

जमशेदपुर

झारखँड के जमशेदपुर मुसाबनी वन क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपर बांध गांव के पास से गुजरने वाले हाईटेंशन वायर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइंस को जाने वाले 33 हजार वोल्ट के चपेट में हाथियों का झुंड आ गया। देर रात करीब 12 हाथियों का झुंड इलाके में घूम रहा था। करंट लगने से एक साथ पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई हैँ। मरने वाले हाथियों में तीन हाथी के बच्चे व दो व्यस्क हाथी शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड जंगल पंचायत और टेरेंगा पंचायत में घूम रहे थे। इस दौरान दर्जनों किसानों के खेत में लगे धान की फसलें खा ली और रौंद कर बर्बाद कर दिया। 


बंगाल की क्षेत्र से आया हाथियों का झुंड

विगत 10 दिनों पहले हाथियों का झुंड बंगाल की सीमा से इस क्षेत्र में घूसे थे। स्थानीय ग्रामिणों ने हाथियों के गतिविधियों की सूचना वन विभाग को पहले ही दे दिये थे। समय समय पर सुरदा और अमाई नगर फीडर से विद्युत विभाग ने हाथियों के सूचना पर लाईन भी काटी थी। बावजूद इसके यह घटना हो गयी। इसी माह चाकुलिया में भी करंट लगने से दो हाथी की मौत हो गयी थी।