पश्चिम बंगाल के राजभवन में हो रही जासूसी! गवर्नर सीवी आनंद बोस ने लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल के राजभवन में हो रही जासूसी! गवर्नर सीवी आनंद बोस ने लगाए गंभीर आरोप

कोलकाता, प.ब.

टीएमसी से बिगड़ते रिश्तों और तनाव के बीच पश्चिम बंगाल के गर्वनर सीवी आनंद बोस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। मंगलवार को एजेंसी को दिये एक बयान में उन्होंने कहा कि राजभवन में जासूसी की कोशिश हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि कोलकाता स्थित गर्वनर हाउस में जासूसी को लेकर उन्हें विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली है। 

PTI को दिये बयान

गवर्नर सीवी आनंद बोस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ''यह एक सच्चाई है। मेरे पास राजभवन में जासूसी के बारे में विश्वसनीय जानकारी है. उस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।" रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर ने यह नहीं बताया कि जासूसी की कोशिश कौन कर रहा है ? राजभवन और राज्य सरकार के बीच यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की नियुक्ति, राज्य स्थापना दिवस, केन्द्र के मनरेगा का बकाया रोकने और राजनीतिक हिंसा से जुड़े मुद्दों पर टकराव होता रहा है। 2011 से अबतक 22 बिलों पर राजभवन की मंजूरी नहीं मिली है। इनमें से 6 बिल वर्तमान गवर्नर के कार्यकाल से जुड़ा है। 

राजनीतिक हिंसा पर दिये थे बयान

16 नवंबर को गवर्नर ने एक बयान में कहा था कि बंगाल की राजनीति में हिंसा की संस्कृति रही है। उन्होंने कहा "कानून अपना काम करेगी। हम निश्चित रूप से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और राजभवन अपना कर्तव्य निभायेगी।"