देख रहे हो विनोद : सड़क पर हुआ धान रोपणी , सड़क पर बना डोभा, उसमें  छोड़ी गई मछलियां।  पार्षद , पंचायत समिति सदस्य , उपमुखिया विरोध जताने सड़क पर उतरे।

देख रहे हो विनोद : सड़क पर हुआ धान रोपणी , सड़क पर बना डोभा, उसमें  छोड़ी गई मछलियां।  पार्षद , पंचायत समिति सदस्य , उपमुखिया विरोध जताने सड़क पर उतरे।

जमशेदपुर :  सारजमदा में जर्जर सड़क को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज की गई। सरजामदा - परसूडीह मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनों का धैर्य शनिवार को  जवाब दे दिया। जकता मैदान के पास  तालाब बन चुके मुख्य  सड़क पर ग्रामीणों संग जिला परिषद सदस्य कुसूम पूर्ति एवं अन्य धान रोपाई की । वहीं उक्त सड़क पर बने डोभा में मछलियां छोड़े गये।  ग्रामीणों ने चेतावनी दिया  कि तालाब बन चुके सड़क की मरम्मति जल्द नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। 
 कार्यक्रम में उपस्थित युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़क जर्जर है , सड़क पर बड़े - बड़े गड्ढे बने हैं उन गड्ढ़ों में पानी भरा है लोग हिचकोले खाकर यात्रा को विवश है। ऐसे में सरकार को हम सब आईना दिखा रहे हैं। इस आंदोलन से प्रशासन समेत जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं। फिर भी यदि पहल नहीं की गई तो आंदोलन का स्वरूप बदला जाएगा। 
विदित हो कि जमशेदपुर प्रखंड़ अंतर्गत गदड़ा , राहरगोड़ा , बारीगोड़ा , बामनगोड़ा , सोपोडेरा , सलगाझरी , सरजमदा , परसूडीह , मकदमपुर में सड़क काफी जर्जर है फलस्वरूप लोग काफी नाराज है। उधर सड़क को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानबाजी पर लोग चुटकियां ले रहे हैं। 
 सड़क पर धान रोपणी कर विरोध जताने वालों में पंचायत समिति सदस्य शिवम बोइपाई ,उप मुखिया ननिका हांसदा, अजय सिंह, सुमित यादव, दीपक करुआ, सुधीर कुमार, सुभाष पाणिग्रही, अवनीश सिंह, रौशन कुमार, संदीप कुमार राजा चौरसिया आदि शामिल थे। 
( रिपोर्ट : दीपक कुमार की )