चाईबासा : चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जिप सदस्य ने लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा मुख्यालय समेत पूरे जिले में हो रही है।

चाईबासा : चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास  प्रस्ताव पर जिप सदस्य ने लगाया खरीद फरोख्त का आरोप
Chaibasa  : जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा मुख्यालय समेत पूरे जिले में हो रही है। सरकारी कार्यालयों के अलावे नुक्कड़ एवं चौक चौराहे पर भी जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कार्यशैली की चर्चाएं हो रही हैं। मंगलवार को जिला स्कूल ओवर ब्रिज के नीचे मजदूरों के बीच पम्पलेट बांटते हुए जिला परिषद सदस्य जॉन मीरां मुंडा के द्वारा सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कार्य प्रणाली एवं कार्यशैली से अवगत कराया तथा आम लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया। अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक साल से जिला परिषद का सदस्य रहते आम लोगों को पीने का पानी नहीं दिला पा रहे हैं। वर्तमान में जो जिला परिषद की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हैं, वो विकास का कोई काम नहीं कर रहें हैं। जिसके कारण सदस्यों ने नाराजगी के कारण हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आए सदस्यों के अलावे अन्य सदस्यों से अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करने की अपील की। ज्ञात हो कि जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 नवंबर को चर्चा होगी। उसके बाद मतदान कराया जाएगा।
गांव गांव में होगा खरीद फरोख्त का विरोध
उन्होंने कहा कि अविश्वास पर बहुमत का वोट चाहिए, इसलिए इसलिए नाराज सदस्यों को अपने पाले में करने की कवायत की जा रही है इसके लिए कई सदस्यों से सौदा किया जा रहा है। जो काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। आज हम सभी आदिवासी वोट की खरीद बिक्री को नहीं समझेंगे तो कभी विकास नहीं कर पाएंगे। जीप सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने लोगों से अपील की कि सभी मजदूर गाँव गाँव में जाकर इसका विरोध करें। इस बाबत जॉन मीरन मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है।