G-20 समिट के लिए लाये गये थे क्रूज, अब पर्यटकों को घुमा रही।

झारखंड पर्यटन के नजरिये से बेहद ही खूबसूरत है, लेकिन पर्यटकों के सुविधा के मद्देनजर देखें, तो अभी इसमें अभाव दिखता है। रामगढ़ जिले के पतरातू डैम में पर्यटकों के लिए एसी क्रूज की सवारी शुरू की गयी है। इस क्रूज में एक साथ 65 लोग झील में आनंद ले सकेंगे।

G-20 समिट के लिए लाये गये थे क्रूज, अब पर्यटकों को घुमा रही।
Cruises were brought for the G-20 summit


रामगढ़, झारखंड


झारखंड पर्यटन के नजरिये से बेहद ही खूबसूरत है, लेकिन पर्यटकों के सुविधा के मद्देनजर देखें, तो अभी इसमें अभाव दिखता है। रामगढ़ जिले के पतरातू डैम में पर्यटकों के लिए एसी क्रूज की सवारी शुरू की गयी है। इस क्रूज में एक साथ 65 लोग झील में आनंद ले सकेंगे। पतरातु लेक रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के लिए 65 सीटर एसी क्रूज की व्यवस्था की गयी है, जिसमें बैठ कर वो नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन के द्वारा पतरातू लेक रिजॉर्ट में गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी एंटार्कटिका को लीज पर दे दी है। इस कंपनी द्वारा पतरातू डैम में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेंट्स की के साथ ऐसी क्रूज़ चलाए जा रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाएं साउंड सिस्टम व टेलीविजन की सुविधा इस क्रूज में उपलब्ध है। क्रूज को छोटी मोटी पार्टियों के लिए भी बुक किया जा सकेगा। इस ऐसी क्रूज़ में प्रति व्यक्ति का किराया 200 रूपये निर्धारित किया गया है। 


G-20 के डेलिगेट्स के लिए लाये गये थे क्रूज


तीन मार्च को झारखंड दौरे पर आये जी - 20 देशों में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को नौका विहार कराने के उद्देश्य से 65 सीटर एसी क्रूज मंगाया गया था। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद से पतरातू आने तक में यह क्रूज़ जी- 20 समिट के 1 दिन बाद चार मार्च को पतरातू पहुंचा था ।