'INDIA' की जगह 'भारत' पढ़ेंगे बच्चे, NCERT ने बदलाव को दी मंजूरी।

NCERT के किताबों में किये जायेंगे बदलाव। समिति की सिफारिश को मिली मंजूरी।

'INDIA' की जगह 'भारत' पढ़ेंगे बच्चे, NCERT ने बदलाव को दी मंजूरी।

दिल्ली

‘India’ और ‘Bharat’ की लड़ाई में ‘भारत’ जीत गयी है। NCERT की किताबों से अब ‘India’ हट चुकी है। NCERT के द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश मंजूर हो जाने के बाद अब छात्र ‘India’ नहीं ‘भारत’ पढ़ेंगे। सिफारिश के अनुसार, किताबों की छपाई फिर से की जायेगी, जिनमें ‘INDIA’ के बदले ‘Bharat’ लिखा जाएगा। इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, यानी एनसीईआरटी की किताबों में यह बदलाव जल्द दिखेगा।

पैनल द्वारा पुस्तकों के अगले सेट में ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ प्रिंट करने के प्रस्ताव को सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। पैनल के सदस्यों में से एक ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि ‘INDIA’ की जगह ‘भारत’ करने का प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और अब, जबकि प्रस्ताव स्वीकार किया जा चुका है तो एनसीईआरटी की नई किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ मुद्रित किया जाएगा। 

कब चर्चा में आयी 'INDIA'

‘भारत’ बनाम ‘इंडिया’ पर चर्चा की शुरुआत तब हुई जब केंद्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी 20 रात्रिभोज के निमंत्रण को “President of India” के बजाय “President of Bharat” के नाम से भेज दिया, जिससे राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था। हलांकि इससे पूर्व ही इसपर बहस छिड़ चुकी थी, जब विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम 'INDIA' रखा। तब से इसपर अलग अलग मंच पर विवाद हो रहे हैं।