I.N.D.I.A Alliance: कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन , हेमंत-तेजस्वी समेत 14 सदस्य शामिल

I.N.D.I.A Alliance की तीसरी बैठक मुम्बई में सम्पन्न हुई, जिसमें 28 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

I.N.D.I.A Alliance: कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन , हेमंत-तेजस्वी समेत 14 सदस्य शामिल

मुम्बई

विपक्षी दलों का साझा मंच I.N.D.I.A Alliance की औपचारिक बैठक शुक्रवार को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में सम्पन्न हुई। तकरीबन 4 घंटे तक चली इस बैठक के बाद एलायंस ने कॉर्डिनेशन कमिटी का गठन किया है। इस कमिटी में जिन 14 दल के नेताओँ को जगह मिली है, उसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी जगह मिली है। कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, शिवसेना से संजय राउत, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, सपा से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती और सीपीआईएम के सदस्य शामिल किये गये हैं। 

एलायंस की तीसरी बैठक

I.N.D.I.A Alliance की इससे पहले दो बैठकें हो चुकी थी और तीसरी बैठक मुम्बई में सम्पन हुई। इस बैठक में कुल 28 दलों ने हिस्सा लिया। बैठक में कॉर्डिनेशन कमिटी के साथ साथ गठबंधन ने नया नारा दिया है 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'। बैठक में 6 राज्यों के सीएम मौजूद थे, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हुए। 

सीट बटवारा जल्द होगी

I.N.D.I.A Alliance की तीसरी बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुए, उनमें प्रमुख रूप से तय हुआ कि I.N.D.I.A के सदस्य लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे। राज्यों में सीट बटवारे की व्यवस्था जल्द शुरू की जायेगी। हर राज्य में एलायंस की बैठक रखी जायेगी और देश भर में जनसभा आयोजित की जायेगी। 

किसने क्या कहा

बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओँ ने मीडिया में अपनी अपनी राय रखी। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे I.N.D.I.A Alliance मजबूत होगा, उसके नेता और सदस्यों पर छापेमारी और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि वो चुनाव कभी भी करा सकते हैं, ये जान लीजिए। हम सबने इसकी चर्चा की है और तैयारी भी शुरू कर दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह 26-27 पार्टी का एलायंस नहीं है। यह देश के 140 करोड़ लोगों का एलायंस है।   सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि देश की स्थिति की मांग है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दल एक साथ आएं और बीजेपी को हराये। सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी है।