BREAKING - सीएम हेमंत सोरेन को ED का समन, 14 अगस्त को होगी पूछताक्ष

अवैध खनन मामले के बाद सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में पूछताक्ष होगी। ईडी ने उन्हें समन कर 14 अगस्त को पूछताक्ष के लिए बुलाया है।

BREAKING - सीएम हेमंत सोरेन को ED का समन, 14 अगस्त को होगी पूछताक्ष

रांची


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती दिखायी पड़ रही है। रांची स्थित ED के जोनल कार्यालय ने हेमंत सोरेन को समन किया है। यह समन केस नंबर 25/23 के आधार पर भेजा गया है। अब सीएम को नोटिस भेजकर 14 अगस्त को ED कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। जमीन घोटाले में कुल 13 गिरफ्तारियों के बाद अब रांची के चर्चित जमीन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन का नाम भी शामिल किया जा रहा है। यह दूसरा मौका होगा जब हेमंत सोरेन ईडी का सामना करेंगे। जमीन घोटाले और अवैध खनन से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में सीएम के बरहेट विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्र, IAS पूजा सिंघल, IAS छवि रंजन, अरबपति कारोबारी विष्णु अग्रवाल और सत्ता के बिचौलिये प्रेमनप्रकाश सहित कुल 20 लोग जेल में है।

10 घंटे हुई थी पूछताक्ष

17 नवंबर 2022 को सीएम हेमंत सोरेन से ED ने मनी लॉड्रिंग और अवैध खनन मामले में 10 घंटे पूछताक्ष की गयी थी। मुख्यमंत्री 11.55 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे और रात 10 बजे तक उनसे पूछताक्ष चली थी। यह पूछताक्ष 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़ा है। इस पूछताक्ष के लिए दिल्ली से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी रांची पहुंचे थे। 

जमीन घोटाले में IAS और उद्योगपति जेल में

जमीन घोटाले मामले में अबतक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  रांची के जमीन घोटाले में 2011 बैच के आईएएस सह रांची के पूर्व डीसी घवि रंजन और बिहार -  बंगाल-झारखंड के प्रसिद्ध व्यवसायी विष्णु अग्रवाल इस वक्त जेल में है। ईडी ने 4 मई 2023 को IAS छवि रंजन को पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार कर लिया था, वंही  31 जुलाई 2023 को विष्णु अग्रवाल भी गिरफ्तार किये गये। फिलहाल विष्णु अग्रवाल ED की रिमांड पर है। 

छवि रंजन की जमानत याचिका खारिज

मंगलवार को ईडी के विशेष अदालत ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को जमानत देने से इंकार कर दिया। 5 अगस्त को कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सेना के कब्जे वाले साढ़े चार एकड़ जमीन घोटाले में छवि रंजन जेल में बंद है।