Myanmar: सेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाये बम, 100 से अधिक की मौत

सेना ने सैन्य शासन के खिलाफ जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले कर दिये। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में बच्चों और महिलाओं समेत 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी।

Myanmar: सेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाये बम, 100 से अधिक की मौत


मंगलवार 11 अप्रैल को म्यांमार की सेना ने आम नागरिकों पर बम बरसाये और हेलिकॉप्टर से गोलियां बरसायी। सेना ने सैन्य शासन के खिलाफ जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले कर दिये। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में बच्चों और महिलाओं समेत 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी। मरने वाले लोग सैन्य शासन के खिलाफ एकजुट हुए थे। खबरों के मुताबिक सागैंग प्रांत के कनबालु टाउनशिप स्थित पजीगी गांव के बाहर सैन्य शासन के विरोध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां लोग विद्रोही गुट के स्थानीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए जमा हुए थे। उसी वक्त लड़ाकू विमान ने भीड़ पर बम गिराये और हेलिकॉप्टर से फायरिंग की गयी।

संयुक्त राष्ट्र ने की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार की सेना द्वारा किये गये कृत्य की है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बयान जारी कर कहा है कि हवाई हमले की घटना काफी परेशान करने वाली है। सेना ने हेलिकॉप्टर से जिस समारोह में बम और गोलियां बरसायी है। ऐसा लग रहा है कि नृत्य कर रहे स्कूली बच्चे और उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अन्य नागरिक शामिल हैं। 

सेना ने फरवरी 2021 में किया तख्तापलट

म्यांमार की सेना ने फरवरी 2021 में तख्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। तब से देश में सैन्य शासन लागू है और उसके खिलाफ पर्दर्शन हो रहे हैं। इस दौरान म्यांमार की नेता आंग सान सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओँ को हिरासत में ले लिया गया था। सेना की कार्रवाई में अबतक तीन हजार से अधिक नागरिकों की मौत का अनुमान है।