EMI पर आम

फल व्यवसाय से जुड़ी गूरूकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्शन ने लोगों को EMI पर आम खरीदने का ऑप्शन दिया है। EMI के विकल्प के रूप में 3 माह, 6 माह और 9 माह की किस्त चुन सकते हैं।

EMI पर आम


पुणे,

देश में महंगाई तो है, पर इसका असर आम पर नहीं पड़ना चाहिए। फलों के राजा आम का मौसम आ चुका है और लोग बाजार में आम टटोल रहे, कीमतें पूछ रहे। गर आम महंगा है तब भी कोई बात नहीं, फिलहाल आम खाईये, पैसे किश्तों में चुकाईये। क्योंकि पैसे तो बाद में भी देते रहेंगे, लेकिन तबतक आम का मौसम चला जायेगा। पुणे के एक फल विक्रेता ने यह ऑफर निकाला है, जिसकी खूब चर्चा हो रही। उन्होंने ग्राहकों को ईएमआई (EMI) सुविधा दे रखी है। अगर आपको रोज आम खानें हो और पैसे कम पड़ रहे हों, तो इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

1300 रूपये दर्जन अल्फांसो

आम की एक बेहद चर्चित किस्म है अल्फांसो, जो अपने स्वाद के कारण मशहूर है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी के अल्फांसो की दुनियाभर में डिमांड है। गर इसके कीमत की बात करें, तो एक दर्जन के लिए आपको 1000 से लेकर 1300 तक चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसे हालात में फल व्यवसाय से जुड़ी गूरूकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्शन ने लोगों को EMI पर आम खरीदने का ऑप्शन दिया है। EMI के विकल्प के रूप में 3 माह, 6 माह और 9 माह की किस्त चुन सकते हैं। फर्म से जुड़े गौरव सनम कहते हैं कि जब मोबाइस, फ्रीज, टीवी पर ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है तो लोगों के आम खाने पर क्यों नहीं। ऐसे में अलग ग्राहकों को अल्फांसो पर EMI ऑफर दें, तो महंगे होने के बाद भी लोग इसका स्वाद ले सकेंगे।