जमशदेपुर : हुरलुंग पंचायत और बामनगोड़ा की समस्याओं से हुए अवगत विधायक मंगल कालिंदी

जमशेदपुर प्रखंड के हुरलुंग पंचायत अंतर्गत लालटांड़ बिंदा बस्ती एवं बामनगोड़ा में मंगलवार को विधायक मंगल कालिंदी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की.

जमशदेपुर : हुरलुंग पंचायत और बामनगोड़ा की समस्याओं से हुए अवगत विधायक मंगल कालिंदी
स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याओं की जानकारी लेते विधायक

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के हुरलुंग पंचायत अंतर्गत लालटांड़ बिंदा बस्ती एवं बामनगोड़ा में मंगलवार को विधायक मंगल कालिंदी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने मुहल्ले की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने जल्द समस्याओं के निदान का अश्वाशन दिया. मौके पर मुखिया लीना मुंडा, झामुमो नेता तपन माँझी, सोनाराम लोहरा, कृष्णा लोहार, सुनील कर्मकार, शिव चरण सिंह, साधन कर, रणजीत कर्मकार, कविता कर्मकार, सारथी कर्मकार, पूनम कर आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें -  https://www.tribetv.in/केंद्र-सरकार-ने-सिलिंडर-पर-दी-है-200-रुपए-की-सब्सिडी

राहरगोड़ा काली मंदिर में विधायक ने माथा टेका

वहीं दूसरी और विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बामनगोड़ा का दौरा किया इस दौरान उन्होंने श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर के प्रांगण में वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क नाली आदि अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. वही विधायक ने राहरगोड़ा काली मंदिर पहुंच कर माथा ठेका और घंटा भेट किया.मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मिथुन चक्रवर्ती, मनोज यादव, राकेश चक्रवर्ती, जय किशन, मानिक महतो समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

इसे भी  पढ़ें -  https://www.tribetv.in/पटमदा-बोड़ाम-के-पीडीएस-दुकानदारों-ने-दोषियों-पर-कार्रवाई-की-मांग-की