Naxal IED Blasts: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में 11 जवान शहीद, नक्सलियों की सूचना पर निकले थे सर्चिंग में।

दंतेवाड़ा अरनपुर थाना क्षेत्र में DRG के 11 जवान शहीद हो गए हैं।

Naxal IED Blasts: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में 11 जवान शहीद, नक्सलियों की सूचना पर निकले थे सर्चिंग में।

छत्तीसगढ़,

नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके के दंतेवाड़ा अरनपुर थाना क्षेत्र में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया, इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना को दुखद बताया है और कहा "मैं जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।"

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान एक वाहन से लौट रहे थे तब नक्सलियों ने अरनपुर और समेली गांव के मध्य शक्तिशाली बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.