IPL: 1000 मैच पूरे, बने 2 लाख 94 हजार 833 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 1000 मैच पूरे कर लिये हैं। 15 वर्ष पूर्व 2008 में शुरू हुआ यह सफर रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मैच के साथ ही 1000 वां मैच का आंकड़ा पूरा किया।

IPL: 1000 मैच पूरे, बने 2 लाख 94 हजार 833 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 1000 मैच पूरे कर लिये हैं। 15 वर्ष पूर्व 2008 में शुरू हुआ यह सफर रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मैच के साथ ही 1000 वां मैच का आंकड़ा पूरा किया। इस 1000 वां मैच में मुंबई ने राजस्थान पर छक्कों की हैट्रिक लगाकर जीत दर्ज की। इन 1000 आईपीएल मैचों में कुल 2,94,833 रन बन चुके हैं। इनमें 11 हजार 302 छक्के और 26 हजार 711 चौके लगे हैं। पूरे लीग में अबतक 78 शतक और 1509 अर्द्धशतक लग चुके हैं। लीग ने 1474 खिलाड़ियों को डेब्यू किया है। विकेट की अगर बात करें तो अबतक 10,614 विकेट गिर चुके हैं। लीग के इतिहास में मुंब्ई इंडियंस सबसे सफल टीम रही है। उन्होंने 135 मैच जीते और 5 बार खिताब अपने नाम किया है, वंही दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग है, जिसने 4 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। 

IPL के इंडिविजुअल्स रिकॉर्ड्स

टॉप स्कोरर में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। कोहली ने 213 मैचों में 6957 रन बनाये हैं, जिसमें 5 शतक और 49 अर्द्धशतक शामिल है। बॉलर के रूप में ड्वेन ब्रॉवो का नाम सबसे आगे है, जिन्होंने 161 मैच में 183 विकेट लिये हैं। IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिसने 142 मैचों में 357 छक्के जड़े। शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उसी के नाम पर है। वंही चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिसने 212 मैच में 734 चौके लगाये हैं। 

रविवार का दिन रहा ऐतिहासिक

1000 वां मैच वाले दिन IPL के इतिहास में दर्ज हो गया। रविवार को चार टीमों ने 200 से अधिक रन बनायें। आईपीएल के इतिहास में एक दिन में 827 रन बनें। पहला मैच चेन्नई और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 200 रन बनाये, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने आखरी गेंद में 201 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। वंही दूसरा मैच राजस्थान और मुंबई के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वंही इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऐसा पहली बार हुआ कि एक ही दिन में चारों टीम ने 200 से अधिक रन बनाये।