Buxur Rail Accident: बिहार में बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 की मौत

बिहार के बक्सर में रेल दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायल है।

Buxur Rail Accident: बिहार में बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 की मौत

बक्सर, बिहार

बिहार रेल हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रेन में 1006 यात्री सवार थे। बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) हादसे का शिकार हो गई। इससे इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाले लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। हादसा बीती रात 9:53 बजे रघुनाथपुर के पास उस वक्त हुआ जब ट्रेन आनंद विहार से कामाख्या धाम की ओर जा रही थी। इसमें सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 100 यात्रियों के घायल होने की खबर है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ट्रेन का परिचालन बाधित

हादसे के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। प. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के बीच चलने वाली तीन पैसेंजर मेमू ट्रेनों को दोनों दिशाओं (अप/डाउन) में कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही पटना वाराणसी मेमू पैसेंजर और भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। बनारस से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया। भागलपुर से चलकर अजमेर जाने वाली भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। 

मुआवजे की घोषणा

रेलवे ने तत्काल हादसे में मरने वाले आश्रितों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2- 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए। इसके साथ ही घटनास्थल पर फंसे यात्रियों को विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रात में ही गंतव्य की ओर रवाना किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के लिए 4 - 4 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा की है।