जगन्नाथपुर : अनुमंडलीय स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक में सेवा शुल्क में वृद्धि की उठी मांग

जगन्नाथपुर प्रखंड के भारत माता मंडप भवन में रविवार को अनुमंडलीय स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक आयोजित की गई.

जगन्नाथपुर : अनुमंडलीय स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक में सेवा शुल्क में वृद्धि की उठी मांग
बैैठक मेंमौजूद प्रज्ञा केंद्र संचालक

Jagnnathpur :  जगन्नाथपुर प्रखंड के भारत माता मंडप भवन में रविवार को अनुमंडलीय स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिला यूनियन के अध्यक्ष वीर सिंह तापेय और जिला सचिव रोहन निषाद ने भाग लिया. इस दौरान भारत सरकार और झारखंड सरकार द्वारा संचालित होने वाले ऑनलाइन सर्विस में सेवा शुल्क काफी कम होने के संबंध में चर्चा की गई. यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन सेवा शुल्क में बढ़ोतरी जरूरी है. साथ ही  पंचायत भवन में वीएलई को मिलने वाली लाइट, इंटरनेट जैसी अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने मांग की गई. बैठक में विचार विमर्श के पश्चात सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सांसद एवं विधायक को अपनी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा तथा ज्ञापन सौंपा जाएगा.

बैठक में यह थे मौजूद

बैठक में जगन्नाथपुर से राजन कुमार साहनी, शिव शकर बेहरा, नीतीश प्रधान, सुरेश चंद्र सुन्डी, नरसिंह पुरती, दीप्ती रंजन भेंगरा, शिव चरण लागुरी, मनीष कुमार लागुरी, मझगांव सें सुभाष चन्द्र हेम्ब्रम, गजेंद्र पिंगुआ, सनोज सिंकु, नोवामुंडी से मदन पुर्ती, कोलंबस लागुरी, सुशील चातोम्बा, विश्वनाथ सुंडी, रामलाल तिरिया, दुर्गा चरण देवगम, कुमारंडुगी से नीलम सिंह पिंगुवा से मुखिया सह वीएलई लखन लागुरी, मुखिया सह वीएलई लखन लागुरी मौजूद रहे