इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसी, 14 श्रृद्धालुओं की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है। शहर के स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी का छत धंसने से 14 लोगों के मौत की खबर है।

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसी, 14 श्रृद्धालुओं की मौत


भोपाल,


मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है। शहर के स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी का छत धंसने से 12 लोगों के मौत की खबर है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर स्थित बावड़ी के ऊपर हवन चल रहा था, जिसमें 50 के करीब लोग मौजूद थे। अचानक बावड़ी की छत घंस गयी, जिसके बाद सभी लोग 40 फीट कुएं में गिर गए, हलांकि कुंए में पानी कम थी। घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। फिलहाल घटना के बाद कई घंटों से जारी रेस्क्यू में अब तक 21 लोगों को निकाला जा चुका है। मंदिर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया है। अंदर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हैं। अब तक 21 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसका इलाज एप्पल हॉस्पिटल में चल रहा है।

पीएम-सीएम ने दुःख जताया

इस दुर्घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि इंदौर के हादसे से बेहद आहत हूं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर दो बजे के अपने संदेश में 10 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की जानकारी दी है। उसने दुर्घटना पर दुःख जताते हुए इंदौर के कलेक्टर, कमिश्नर से फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया है। उधर, पुलिस और प्रशासन का अमला लगातार रेस्क्यू में जुटा है। अधिकारी भी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। हालांकि मौतों के संबंध में उनकी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।